देवली (टोंक).वर्तमान सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. जहां सरकार एक तरफ किसानों की हित के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. वहीं किसानों के लिए दोहरे मापदंड भी निर्धारित कर देती है. पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने निवाई पीपलू विधानसभा के निवाई शहर, अरनिया, डाग स्थल मंडल और आत्मनिर्भर गोपालक समूह को अपनी वर्चुअल रैली के संबोधन में कहा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की फल-सब्जी मंडियों में सरकार के दोहरे फैसलों से आम किसान को बहुत परेशानी हो रही है. एक तरफ राज्य सरकार मंडी समितियों के यूजर चार्ज को समाप्त कर मंडी शुल्क से मुक्त किया था. वहीं दूसरी तरफ किसान कल्याण शुल्क के नाम से हर सब्जी मंडियों से दो प्रतिशत वसूल किए जा रहे हैं. डॉ. सैनी ने बताया कि राजस्थान में आठ मुख्य मंडियां हैं, जिनमें छह संभाग मुख्यालय जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग सहित गंगानगर व चौमूं में स्थित हैं. इनके अलावा राजस्थान में 33 सब यार्ड हैं.