टोंक.राजस्थान में कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद भी बेवजह बाहर घूमते लोगों पर पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. मंगलवार को पुलिस जवानों के साथ ही आरएसी के जवानों को भी सड़क पर उतारा गया. जिसके बाद जिले में कर्फ्यू सा माहौल नजर आया.
टोंक में लॉकडाउन के तीसरे दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए सुबह 7 बजे से 12 बजे तक छूट दी गई है. जिससे लोग जरूरत का सामान खरीद सकें. लेकिन उसके बाद बेपरवाह सड़कों पर घूमती जनता को घरों तक सीमित रखने के लिए पुलिस के जवान हर चौराहे पर तैनात नजर आए.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
खुद एडिशनल एसपी विपिन शर्मा को मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर की गलियों की कानून व्यवस्था और सड़क पर मौजूद भीड़ की समझाइश के लिए पुलिस के जवानों के साथ मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर राजस्थान में होती लापरवाही पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट का असर टोंक में देखने को मिला.
मुख्यमंत्री ने जनता की लापरवाही और लॉकडाउन के आदेशों के उल्लंघन पर कहा था कि यह लापरवाही जारी रही, तो हमें राजस्थान में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा. इसके बाद बाद टोंक में तीसरे दिन पूरी तरह पुलिस एक्शन में दिखी.