टोंक. राजस्थान में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद बढ़ते कोरोना संक्रमण से टोंक भी अछूता नहीं है. मंगलवार को जिले में 189 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. ऐसी सूरत में अब पुलिस ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जिले भर में सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूम रहे 261 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर करीब सवा सौ वाहन जब्त किए हैं. साथ ही 561 वाहन चालकों से 73 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
टोंक जिले में बिना वजह सड़क पर घूमते लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने के साथ ही उन लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया है. अगर इनमें से कोई पॉजीटिव आता है, तो उन्हें 14 दिन क्वॉइरेंटाइन सेंटर में ही गुजारने होंगे. वहीं जिला मुख्यालय पर प्रशासन और पुलिस सहित अधिकारियों के वाहन लगातार बाजार में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को जांचते हुए घूमते रहे. शहर में एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, डीएसपी चंद्रसिंह रावत की गाड़ियां बाजार में दौड़ लगाती नजर आईं. इस दौरान पुलिस प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बिना वजह घरों से ना निकलने की अपील करने के साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही.
सड़कों और चौराहों पर पसरा सन्नाटा
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना की सख्ती से करवाने के कारण जिला मुख्यालय सहित जिले भर में सड़क और चौराहों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. वहां पर पुलिस के जवान आने-जाने पर पूछताछ कर ही छोड़ा जा रहा है. सिर्फ मेडिकल स्थिति पर ही लोगों को आने जाने दिया. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वाहन अनाउंसमेंट करते हुए घूमते रहे.