राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: आबकारी पुलिस ने कार से बरामद की 10 पेटी शराब, कार चालक फरार - Excise Police Station deoli

देवली के दूनी में आबकारी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और शराब की पेटी जब्त कर ली है.

अवैध शराब, Deoli news, tonk local news, आबकारी पुलिस
अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

By

Published : Dec 15, 2019, 10:28 PM IST

देवली (टोंक).आबकारी पुलिस ने दूनी कस्बे के घाड़ रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया.

अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

आबकारी थाने के प्रहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दूनी के घाड़ रोड पर एक कार में अवैध शराब भरकर ले जाया जा रहा है. जिस पर आबकारी थाना पुलिस जाब्ते के साथ दूनी के घाड़ रोड पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार जब्त कर ली. वहीं आबकारी पुलिस को देखकर कार चालक दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें. प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार को जब्त कर लिया. आबकारी पुलिस ने कार की तलाशी ली. जिसपर कार में देशी शराब की 10 पेटी मिली. वहीं जब्त की गई शराब की कीमत लगभग बीस हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details