देवली (टोंक).आबकारी पुलिस ने दूनी कस्बे के घाड़ रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया.
आबकारी थाने के प्रहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दूनी के घाड़ रोड पर एक कार में अवैध शराब भरकर ले जाया जा रहा है. जिस पर आबकारी थाना पुलिस जाब्ते के साथ दूनी के घाड़ रोड पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार जब्त कर ली. वहीं आबकारी पुलिस को देखकर कार चालक दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.