टोंक.जिले में नकली बीड़ी के कारोबार पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम छावनी क्षेत्र से करीब 6 लाख रुपये की बीडी जब्त की है. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके से कई बड़ी कंपनियों के नाम से नकली बीड़ी के बंडलों के कार्टून मिले हैं. एसओजी-एटीएस की सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के के चलते सनसनी फैल गई है.
पढ़ें:महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज
बता दें कि पुलिस को लंबे वक्त से नकली बीड़ी बनाकर देश-प्रदेश में सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद एसओजी-एटीएस और मुखबीर ने जब अवैध कारखाने के संचालन की सूचना दी तो एसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर सदर और पुरानी टोंक थानाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस को पुराने टोंक थानांतर्गत छावनी करोलियान मोहल्ला में अवैध बीडी का कारखाना संचालन होने की जानकारी मिली थी.