राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चालकों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, प्रदर्शन कर जाम लगाया - पुलिस

राजस्थान पुलिस के मुखिया एक ओर जहां पुलिस की छवि को सुधारने में जुटे है, वहीं राजस्थान की टोंक पुलिस शायद उस छवि को बिगाड़ने में लगी है. जी हां, गुरुवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला टोंक में. यहां एक ट्रक ड्राइवर के साथ एक पुलिसकर्मी की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है.

वाहन चालकों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, रोड पर किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 25, 2019, 5:57 PM IST

टोंक. यहां एक ट्रक ड्राइवर के साथ एक पुलिसकर्मी की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. वाहन चालकों के अनुसार ट्रक ड्राइवर के साथ एक पुलिसकर्मी मारपीट कर वहां से रवाना हो गया. इसके बाद सभी ट्रक ड्राइवरों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रोड पर जाम कर दिया. लेकिन पुलिस का कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा. जानकारी के अनुसार, टोंक जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम ले जाने व लाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से टोंक के पुलिस लाइन ग्राउंड में वाहन लगा रखे थे. इसी को लेकर एक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर से अपने वाहन को साइड में लगाने को कहता है. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी से कहा कि वाहन साइड में ही खड़ा कर रखा है, फिर उस पुलिसकर्मी ने ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी करते हुए उससे मारपीट कर दी.

वाहन चालकों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, रोड पर किया प्रदर्शन

इस घटना के बाद सभी वाहन चालक पुलिसकर्मी के खिलाफ सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और रोड पर जाम लगा दिया. वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि यहां पर उनके लिए पानी तक की व्यवस्था भी नहीं की गई है और पुलिस वाले अपनी मनमानी करते हैं और कहते हैं कि हम कहेंगे, जो ही करना पड़ेगा.

ट्रक ड्राइवरों द्वारा रोड जाम करने के बाद भी पुलिस का कोई जिम्मेदार अधिकारी काफी देर तक वहां नहीं पहुंचा. वहीं जाम की सूचना पर पुरानी टोंक थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवरों से समझाइश की. पुरानी टोंक थानाधिकारी राधाकिशन भी मामला अपने स्टाफ का होने के कारण मामले को दबाने में लगे रहे और मीडिया के कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details