राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस 10 हजार पौधे किए जब्त - अवैध अफीम की खेती

टोंक के पीपलू उपखंड के काशीपुरा गांव में अन्य फसलों के बीच एक किसान अफीम की खेती कर रहा था. जिसको पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर जब्त कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेत से 10 हजार अफीम के पौधों को जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर

illegal opium cultivation,   illegal opium cultivation in Tonk
टोंक में अवैध अफीम की खेती

By

Published : Mar 9, 2020, 7:51 PM IST

टोंक.जिले के काशीपुरा के किसान ने अपने खेत में चोरी-छिपे अफीम की खेती को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब उसके खेत पर दबिश दी तो पुलिस की भी आंखे खुली की खुली रह गई. रामावतार जाट नाम का किसान अपने खेत में अन्य फसलों के बीच में अवैध अफीम की खेती कर रह था. पुलिस के जवानों ने आरोपी किसान के खेत से अफीम के हजारों पेड़ों को उखाड़कर जब्त किया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

टोंक में अवैध अफीम की खेती

पढ़ें:ऑपरेशन हाईवे : अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़, 73 हजार 642 पौधे जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार

जिले के पीपलू उपखंड के काशीपुरा गांव में जहां रामावतार जाट कर रहा था, वहीं उसने अपने खेत में नशे की खेती कर था. टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर जब उसके खेत पर छापा मारा तो खेत मे अफीम की खेती मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामावतार जाट को गिरफ्तार करते हुए अफीम की फसल जब्त कर ली है.

पढ़ें:अफीम का 'खेल': गेहूं की फसल के बीच पक रहा था 'काला सोना', अधिकारियों की पड़ी नजर तो रह गए दंग

टोंक पुलिस ने काशीपुरा के खेत में नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़े कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेत में की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. एडिशनल एसपी विपिन शर्मा के मुताबिक खेत से 10 हजार अफीम के पौधों को जब्त किया है. ऐसे में मौके से पुलिस ने आरोपी राम अवतार जाट को भी गिरफ्तार किया, वहीं अफीम की खेती किए जाने की वजह और नेटवर्क को तलाश करने में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details