टोंक. जिले के सोप गांव में एक घर में अकेली महिला की हत्या का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपियों ने महिला के गले और हाथों में पहने आभूषण लूटने के साथ ही 25 हजार नकद लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन आरोपियों को गिरिफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों ने हत्या के बाद लूट के गहने मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस सवाई माधोपुर ले जाकर बेच भी दिए थे. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
घर में सोती हुई महिला की हत्या के बाद गांव वालों में गहरा आक्रोश है. टोंक पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही तकनीकी आधार पर जब जांच शुरू की तो शक की सुई गांव के ही तीन युवकों पर जा टिकी. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया कि उन लोगों ने वारदात का अंजाम कैसे दिया.