टोंक.जिले में धुलण्डी पर निकाली जाने वाली बादशाह की सवारी के जुलूस और होली के मतवालों के हुड़दंग को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी अलर्ट हो गया हैं. इसके लिए शहर में तैनात एसटीएफ, आरएसी और पुलिस के जवानों के साथ खुद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने टोंक शहर में बादशाह की सवारी के जुलूस वाले रास्तों पर फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान प्रशासन की ओर से लोगों लोगों को संदेश दिया गया कि टोंक शहर में शांति और सौहार्द के साथ ही होली का त्यौहार मनाया जाएगा. साथ ही बताया कि होली पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी. वहीं, जुलूस के रास्तों की ड्रोन कैमरों से की निगरानी जाएगी.