राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार - Tonk Police News

टोंक पुलिस ने रविवार को शहर में एक निजी गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से हजारों रुपए की राशि भी बरामद की है.

गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा, Tonk Police News
गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा

By

Published : Mar 9, 2020, 3:02 AM IST

टोंक.शहर में नासूर बनते जुआ-सट्टा के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला पुलिस की ओर से रविवार को एक निजी गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने जुआरियों के पास से हजारों रुपए की राशि बरामद की है.

गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा

पुलिस कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी और थाना अधिकारी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में 3 सरकारी कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस कार्रवाई के दौरान लोगों और पुलिस के बीच थाने में कहासुनी हो गई. वहीं, कार्रवाई में गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को जमानत लेकर पुलिस ने रिहा कर दिया.

पढ़ें-महिला दिवस स्पेशल: लुप्त हो रही लेदर पर खूबसूरत कशीदाकारी, कला को बचाने के लिए बेटियां सीख रही कला

पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि शहर में अवांधित गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि रविवार को हुए कार्यक्रम में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हजारों रुपए की राशि भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि सभी जुआरियों को पुलिस ने जमानत लेकर रिहा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details