राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: कोविड-19 नियमों को ताक पर रख आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइनों में लगी भीड़

इसे दिया तले अंधेरा ही कहा जायेगा कि एक ओर टोंक का जिला प्रशासन जहां कोरोना से जारी जंग में जागरूकता अभियान के बड़े-बड़े दावे करता है और सड़कों पर सख्ती की बात करता है. उसी कलेक्ट्रेट परिसर में आधार कार्ड के लिए लगी लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

टोंक में कोरोना के मरीज, covid 19 in tonk, rules of covid 19
आधार की लाइनें बन सकती हैं संक्रमण का कारण

By

Published : Jul 23, 2020, 6:21 PM IST

टोंक. जिले में कई जगहों पर आधार बनवाने के लिए लोगों को कोरोना संक्रमण का जोखिम उठाना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय पर देखने को मिल रहा है. जहां कलेक्टर कार्यालय परिसर में मौजूद राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रोजाना सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही है. जबकि टोंक जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर लोगों के चालान तक काटे जा रहे हैं.

आधार की लाइनें बन सकती हैं संक्रमण का कारण

वहीं पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में नए आधार कार्ड बनवाने और अपडेट के लिए लगी लोगों की कतारें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में लगी कतारों से अलग छोटे बच्चों को गोद में लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही टोंक निवासी ममता ने बताया कि आधार बनवाने के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं. लेकिन अब तक हमारी बारी ही नहीं आई है. इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं, लेकिन हमारा नंबर ही नहीं आता है, इसलिए लाइनों में लगे रहते हैं.

आधार सेंटर के बाहर लगी भीड़

इसी तरह खजूरियां से आई ग्रामीण कविता खटीक का कहना है कि कल को आधार अपडेशन के लिए आई थी लेकिन काम नहीं हुआ तो फिर दोबारा आई हूं. सुबह आठ बजे से लाइन में लगने के बावजूद नंबर नहीं आ रहा हैं. एक ही व्यक्ति के बार-बार आने और नए लोग जुड़ने के कारण आधार केंद्र पर हर रोज भीड़ लगी रहती है.

यह भी पढे़ं :कलेक्टर ने ली निजी अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक, कोरोना रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

टोंक स्थित आधार केंद्र पर लगातार बढ़ रही भीड़ और संक्रमण के सवाल पर डिओआईटी के ज्वाइंट डायरेक्टर का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के लिए लगातार निरीक्षण कर आधार केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के निर्देश दिए गए हैं. अगर निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि टोंक में अब तक कोरोना के 245 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 2 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details