निवाई (टोंक). क्षेत्र में कृषि मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल की लुटेरों की ओर से की गई हत्या और लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मौन जुलूस और कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल सभी लोगों के हाथों में जली हुई मोमबत्तियां थी और सभी लोग मौन रूप में चल रहे थे. मौन जुलूस चिंताहरण गणेश मंदिर से शुरू होकर अहिंसा सर्किल पर पहुंचकर समाप्त हुआ.
आजमन ने निकाली मौन जुलूस-कैंडल मार्च इस दौरान पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी, कृषि मंडी व्यापारी शिवप्रकाश पारीक, उद्योगपति रामकिशन टोडवाल, पार्षद शंकर घाटी, रिंकू विजय, योगेश जैन,मनोहर खण्डेलवाल, नरेंद्र अग्रवाल सहित सैंकड़ों स्त्री-पुरूष शामिल थे.
अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कृषि मंडी व्यापारी के साथ हुई लूट और हत्या हो जाने पर उनके परिजनों को ढ़ाढस बंधवाया. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष खोलिया ने कहा कि राज्य सरकार का प्रशासन पूरी तरह फैल है, जिससे प्रदेश में चारों ओर अपराधिक मामले बढ़े ही जा रहे है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही और मुख्यमंत्री आंखें मूंदे बैठे है.
पढ़ें-बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत
उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी गिरफ्तार नहीं किया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर आमजन सवालिया निशान लगा है फिर पुलिस के हाथ खाली है. खोलिया ने यह भी कहा कि जिले की केवल बजरी में लिप्त इसलिए जिले में अपराध नहीं रूक पा रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के सबसे व्यस्ततम झिलाय रोड पर दिन दहाड़े व्यापारी के तीस लाख रुपये की लूटकर हत्या करने वाले आरोपी आसानी से फरार हो गए और पुलिस के हाथ खाली रह गए.