निवाई (टोंक).निवाई मेंमंडी व्यापारी के साथ 30 लाख का लूट और हत्या के बाद बंद पड़ी कृषि उपज मंडी आखिरकार उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और कृषि मंडी सचिव क्रान्ति शचंद्र मीणा के आश्वासन के बाद सोमवार को खुल गई. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में उपखंड अधिकारी ने व्यापारियों से कृषि मंडी पुनः व्यापार शुरू करने के लिए कहा जिस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया ने व्यापारियों, किसानों, मुनीमों सहित अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम करने और मंडी सीजन में पुलिस की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए जाए तथा लगातार गश्त करते रहने की मांग की.
बता दें, घटना को लेकर मंडी व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल है. किसान भी मंडी में माल लेकर आने से डर रहे हैं. इससे कृषि मंडी व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग रखी कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े.