राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद खुली कृषि उपज मंडी, व्यापारी के साथ लूट और हत्या के बाद बंद थी मंडी

निवाई में व्यापारी के साथ लूट और हत्या के बाद कृषि उपज मंडी बंद पड़ा था. सोमवार को उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद मंडी फिर से खुल गई. हालांकि इस दौरान मंडी में लोग कम आए.

Tonk Mandi News,  News of Niwai Mandi
उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद खुली कृषि उपज मंडी

By

Published : Mar 22, 2021, 11:01 PM IST

निवाई (टोंक).निवाई मेंमंडी व्यापारी के साथ 30 लाख का लूट और हत्या के बाद बंद पड़ी कृषि उपज मंडी आखिरकार उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और कृषि मंडी सचिव क्रान्ति शचंद्र मीणा के आश्वासन के बाद सोमवार को खुल गई. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में उपखंड अधिकारी ने व्यापारियों से कृषि मंडी पुनः व्यापार शुरू करने के लिए कहा जिस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया ने व्यापारियों, किसानों, मुनीमों सहित अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम करने और मंडी सीजन में पुलिस की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए जाए तथा लगातार गश्त करते रहने की मांग की.

बता दें, घटना को लेकर मंडी व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल है. किसान भी मंडी में माल लेकर आने से डर रहे हैं. इससे कृषि मंडी व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग रखी कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े.

पढ़ें-रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

इस पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

इसके बाद कृषि मंडी में सरसों की खरीद फरोख्त शुरू की गई. जिससे कृषि मंडी में फिर से व्यापार शुरू हो गया. हालांकि कृषि मंडी में किसानों को माल बेचते कम दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details