टोंक.जिले में लॉकडाउन के बीच भी अवैध बजरी का खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा हैं. पीपलू उपखंड क्षेत्र के बगड़ी के अटल सेवा केंद्र के समीप शनिवार रात को एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका टोंक अस्पताल में उपचार जारी हैं.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में भी डिलीवरी बॉय घर-घर पहुंचा रहे गैस सिलेंडर
जानकारी अनुसार शनिवार रात रजवास गांव निवासी राकेश गुर्जर व कालू प्रजापत मोटरसाइकिल से बगड़ी से अपने गांव रजवास जा रहे थे. तब बगड़ी में पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाही से बाइक के टक्कर मार दी. लोगों प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर पर जेबाडिय़ा लिखा होना बताया. पुलिस पूछताछ करके हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को तलाश रही है.
वहीं, इस दौरान बगड़ी गांव में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए और सूचना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची बरौनी पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए घेराव किया. मामले को बढ़ता देख पीपलू पुलिस उपअधीक्षक ताराचंद चौधरी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाइश की. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक का पीछा किया, लेकिन वाहन चालक बजरी से भरे ट्रैक्टर को दौड़ाकर इस्माइलपुरा के रास्ते से सीदड़ा गांव होते हुए फरार हो गया.गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची बरौनी पुलिस पर अवैध रूप से बजरी का परिवहन कराने तक के आरोप लगाए.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना संकट के बीच लकड़ियों की कीमत बढ़ी, अंतिम संस्कार में भी परेशानी
पुलिस ने इस हादसे के शिकार हुए घायल व्यक्ति को टोंक भेजवाया. वहीं, मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम को लेकर निवाई मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.