राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़ते आंकड़ों के बीच टोंक से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिव 27 में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव - effect of corona in tonk

टोंक में गुरुवार को 20 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई हैं. जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता यही है कि, अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 27 हो चुका है. मरकज निजामुद्दीन और डीडवाना जमात से आये जमातियों के 5 परिवारों की रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव मिले हैं.

टोंक न्यूज, टोंक में कोरोना केस, tonk news, corona cases in tonk
20 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 6 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 10, 2020, 10:39 AM IST

टोंक. जिले में कोरोना वायरस के कारण चल रहे कर्फ्यू के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. गुरुवार को 20 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस लोगों को कर्फ्यू के दौरान घरों में रोकने की कयावद में जुटा हैं. साथ ही हर घर तक खाद्य सामग्री और सब्जियां पहुंचाने के साथ मेडिकल सेवाओं की होम डिलेवरी को प्रभावी बनाने की कोशिश में लगा हुआ है.

टोंक में राहत भरी खबर, 6 की रिपोर्ट आई नेगेटिव,

कलेक्टर केके शर्मा ने बताया 27 कोरोना मरीजों का पॉजिटिव आना चिंता की बात है. वहीं, 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आना राहत की खबर है. हमारा प्रयास यही है कि खाद्य सामग्री, सब्जियां और दवाइयों का विरतण लोगों के घरों तक हो जिसमे हम कामयाब भी हुए हैं.

पढ़ेंःपाक विस्थापितों की सहायता के लिए CM ने दिए आदेश, अब मची श्रेय लेने की होड़

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस भी सख्ती से लाॅकडाउन और कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा और टोंक एसपी आदर्श सिद्धू लगातार शहर की माॅनिटिरिंग कर रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता यही है कि, अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 27 हो चुका है. मरकज निजामुद्दीन और डीडवाना जमात से आये जमातियों के 5 परिवारों की रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details