राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: नियम तोड़ने पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर किया जागरूक - यातायात पुलिस

31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस के प्रयास लगातार जारी हैं. शनिवार को सड़क सुरक्षा के चौथे दिन टोंक जिला मुख्यालय पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को सुधारने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया. जिसमें नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान न काटकर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया.

टोंक की खबर,  fourth day of road safety week
वाहन चालकों को गुलाब का फूल देती हुई यातायात पुलिस

By

Published : Feb 8, 2020, 6:14 PM IST

टोंक.प्रदेशभर में जगह-जगह 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन टोंक जिला मुख्यालय पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पाठ पठाया. पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर उनका चालान काटने के बजाये उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

पढ़ें:टोंक: ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

उधर, घंटाघर चैराहे पर सन शाइन ग्लोबल सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. विद्यार्थियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनके वाहनों पर नियम लिखे स्टिकर चिपकाए. इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को गुलाब और पुस्तिका भी वितरित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details