टोंक. देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम संबोधन के दौरान और मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोकसभा की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि आमजन के हित में चर्चा ज्यादा से ज्यादाकर कानून बनाए जा सके. इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने जैन नसियां अमीरगंज में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जन्म जयंति महोत्सव में शिरकत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.
टोंक में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जन्म जयंति समारोह में शामिल होने आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैन नसियां में भगवान आदिनाथ और शांतिनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद माता विशुद्धमति के आशीर्वाद लिए. इसके बाद टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन को उन्होंने कोरोना से जंग में केंद्र सरकार सहित पूरे देश की राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की.