देवली (टोंक). नगरपालिका देवली के चार मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया. विधायक हरिश चन्द्र मीना की अनुशंसा पर राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से देवली नगरपालिका में चार पार्षदों को मनोनीत किया गया था.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. उपखण्ड अधिकारी ने सभी नव मनोनीत पार्षदो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत पार्षद जुबेदा, ओमप्रकाश मंगल, संदीप कांटिया व महेंद्र बैरवा आदि को बधाई देते हुए विधायक हरीश चंद्र मीना का आभार जताया.
पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच के समर्थन में सहकारिता मंत्री, कहा- केंद्र को बढ़ानी चाहिए खरीद की सीमा
कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष गौरधन कंछल, जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव सत्यनारायण बुलिया, महामंत्री चांदमल जैन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विनोद पुजारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
गौरव अग्रवाल ने सोमवार को संभाला टोंक कलेक्टर का पदभार
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सोमवार को टोंक पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. पूर्व जिला कलेक्टर केके शर्मा ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाकर शुभकामाएं दी. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में पहली प्राथमिकता कोरोना के खिलाफ जनजागरण अभियान है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के टोंक में लगाए गए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने यह भी कहा कि टोंक जिले में नॉन कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. आमजन से जुड़ी सरकार की फ्लेगशिप स्कीम को जिले में बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने पर जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार की निर्देशो के तहत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.