राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में मिलेगा गरीबों को पेट भर भोजन - indira rasoi yojna

प्रदेश भर में गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई. टोंक में भी जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने नगर परिषद सभापति के साथ इस योजना का शुभारंभ किया. टोंक में 3 जगहों पर इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा. इस योजना से गरीब और जरूरतमंद लोगों को महज 8 रुपए में खाना मिल सकेगा.

राजस्थान न्यूज, tonk news
टोंक में भी शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना

By

Published : Aug 20, 2020, 8:36 PM IST

टोंक. राजस्थान में अब गरीब जनता को 8 रुपए में भरपूर पेटभर कर भोजन मिल सकेगा. जिसकी शुरुआत गुरुवार को टोंक में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने नगर परिषद सभापति के साथ की. राजस्थान में आज से शुरू हुई इंदिरा रसोई योजना का जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया. टोंक शहर में ये रसोई तीन जगह पर संचालित होगी.

टोंक में भी शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना

टोंक में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और नगर परिषद चेयरमैन ने फीता काटकर इस योजना की शुरूआत की. इस योजना में गरीब तबके के लोग महज 8 रुपए में भोजन कर सकते हैं, वो भी बैठने की सुविधा सहित.

राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का प्रदेशभर में आगाज किया है. टोंक जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद और आयुक्त सचिन यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया है.

पढ़ें-1 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए डॉक्टर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव ने बताया कि जिले में कुल 8 जगह पर इंदिरा रसोई योजना का संचालन होगा. जिसमें 2 हजार 400 लोग भोजन कर सकेंगे. योजना के तहत केवल 8 रुपए की अनुदानित राशि में शुद्ध भोजन मिल सकेगा. चेयरमैन अली अहमद ने कहा कि टोंक नगर परिषद क्षेत्र में सआदत अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल और बस स्टैंड पर संचालित की जाने वाली तीनों रसोई केंद्रों पर नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही योजना पर कड़ी निगरानी के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details