देवली (टोंक).प्रदेश भर में नो मास्क व नो एंट्री अभियान की शुरुआत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लोगों को जागरुक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत देवली में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, नगर पालिका प्रशासक सुरेश कुमार मीणा ने नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरुआत की.
देवली में No mask and No entry अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान उपखंड अधिकारी, नगर पालिका प्रशासक और जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने घर-घर जाकर कोरोना गाइडलाइन से जुड़े स्टीकर लगाए.
उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार और कोरोना वारियर्स कठिन परिश्रम के साथ प्रयासरत होने के बावजूद भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों मे डर घटता जा रहा है. डॉक्टर्स की राय के अनुसार हमें अब बाजारों, धार्मिक स्थलों, सरकारी निजी संस्थानों, समारोहों, परिवहन साधनों पर No mask and No entry के संकल्प के साथ समाज को इसे अपनाना होगा. इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है, ना डरना, ना घबराना और मास्क को हमेशा लगाना, जुर्माने से बचना तो मास्क जरूर पहनना व मास्क पहनों ओर अपनों को पहनाओं कोरोना को फैलने से बचाओं के स्लोगन वाले स्टीकर घरों में चिपकाएं.