टोंक. सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को कोरोना से जंग जीतकर जिले में वापस लौटें तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, जौनापुरिया ने सबका आभार जताया और मीडिया से बात करते हुए करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. यहां जंगल राज है. वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख नगद और सरकारी नौकरी की मांग भी दोहराई.
सूखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को 35 दिन बाद टोंक पंहुचे. यहां पंहुचने के साथ ही उन्होंने करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जला देने की घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं कि जिस तरह से पुजारी को आग लगाकर जलाया गया है वह एक जघन्य अपराध है. गहलोत सरकार राजस्थान में हर मोर्चे पर फेल है. यंहा पर कोई भी सुरक्षित नही है.