टोंक. कोरोना काल में एक सांसद का जनता के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए और सेवा कैसी होनी चाहिए, इसको लेकर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की जनता रसोई इसका प्रमाण है, जिसमे प्रतिदिन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क भोजन बनता है और बंटता है. यही नहीं रविवार को बीजेपी सांसद ने टोंक जिला कलेक्टर से मुलाकात करके जिले में कोरोना से हालातो पर चर्चा की. साथ ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 17 लाख रुपये की राशि सांसद मदद से 20 मेडिकल आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की अनुशंषा की.
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को जिलाप्रमुख सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से मिले. जहां उन्होने कलेक्टर से कोरोना संक्रमण रोकथाम और उपचार को लेकर जिले में की जा रही व्यवस्थाओ की जानकारी ली. सांसद ने कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की बात कहते हुए बताया कि बताया कि टोंक में जल्द ही सांसद, जिलाप्रमुख सहित सभी विधायक मिलकर करीब 1.5 करोड रुपए की लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-Rajasthan By Election Results 2021 : ईटीवी भारत पर देखें LIVE अपडेट
सांसद ने जिला अस्पताल सहित जिलेभर में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सांसद निधि से करीब 17 लाख रुपये लागत से 20 मेडिकल आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की भी अनुशंषा की हैं. सांसद ने कलेक्टर को जिलें में संचालित लगभग 21 निजी अस्पताल भी आक्सीजन की व्यवस्था बनाए रखने और कोविड प्रबन्धन समिति में ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकों को शमिल करने के लिए निर्देशित किया. इससे पूर्व जौनापुरिया ने सुबह सांसद निवास पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम और उचित उपचार व्यवस्था को लेकरे बैठक कर रूडिप की ओर से शहर में चल रहे विकास कार्यो में अनियमितता देखकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य सुचारू करवाने के लिए निर्देशित किया.