टोंक. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की ओर से जिले के किसानों के खातों में 8वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपए स्थानान्तरित कर दिया है. जिसके बाद सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया.
पीएम किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार की ओर से एक शत्-प्रतिशत वित्त पोषित योजना है. जिसके तहत् प्रत्येक पात्र किसान को एक वर्ष में 2-2 हजार की तीन किस्तों के माध्यम से कुल 6 हजार रु. राशि स्थानान्तरित की जाती हैं. इस प्रकार टोंक जिले के लगभग 2 लाख 50 हजार से अधिक किसान एवं सवाई माधोपुर जिले के लगभग एक लाख 80 हजार से अधिक किसान इस योजना से लाभांवित हो चुके हैं.