राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने बाबरी मस्जिद पर आए कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला

राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने बाबरी मस्जिद पर आए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत केंद्र और भाजपा शासित राज्यों पर कोई कमेंट करने से पहले राजस्थान में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देख लें.

tonk news, rajasthan news
सांसद दीया कुमारी ने बाबरी मस्जिद पर आए कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

By

Published : Oct 1, 2020, 6:45 PM IST

टोंक.राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने बाबरी मस्जिद पर आए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, 28 साल बाद आए इस फैसले की मैं प्रशंशा करती हूं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र और भाजपा शासित राज्यों पर कोई कमेंट करने से पहले राजस्थान में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देख लें.

सांसद दीया कुमारी ने बाबरी मस्जिद पर आए कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

सांसद दीया कुमारी गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओमम बिड़ला के पिता के निधन पर शोक जताने के लिए जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में नेशनल हाईवे पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने रुकीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से बात करते हुए यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंःबॉडी वार्न कैमरों के साथ हाईटेक हुई टोंक पुलिस, गश्त वाहनों में लगे एमडीटी यंत्र

टोंक पंहुचने पर सांसद दीया कुमारी का पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया से रूबरू होते हुए दिया ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए रेपकांड के बाद वो खुद एक महिला होने के नाते खासी परेशान थीं. लेकिन, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. साथ ही इस दौरान दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जबसे गहलोत सरकार ने सत्ता की कमान संभाली है, तब से राजस्थान आपराधिक मामलों में देश में नंबर एक की पोजिशन पर आ गया है. प्रदेश के आपराधिक ग्राफ में 88 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details