राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः सांसद और विधायक ने अधिकारियों पर योजनाओं का आमजन तक लाभ नहीं पहुंचाने का लगाया आरोप - Tonk MP News

सांसद सुखबीर जौनापुरिया और विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों पर केंद्र की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं करने और आम जनता तक राहत नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया.

disha meeting in tonk,  Tonk latest news
टोंक में दिशा बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 9, 2020, 6:38 PM IST

टोंक.सवाईमाधोपुर-टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर जौनापुरिया और टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को केंद्र की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने के आदेश दिए. साथ ही बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों के रवैये में सुधार नहीं हुआ तो इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जाएगी.

टोंक में दिशा बैठक का आयोजन

साथ ही सवाईमाधोपुर-टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर जौनापुरिया और टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि समय रहते लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन और धरना-प्रदर्शन भी करेंगे.

पढ़ें-जयपुर में बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान ढहा, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, राहत कार्य जारी

जानकारी के अनुसार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. बैठक में सांसद जौनापुरिया और विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अधिकारियों पर केंद्र की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं करने और आम जनता तक राहत नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया.

बैठक में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने की बात को लेकर सांसद जौनापुरिया और विधायक चौधरी ने जिम्मेदार अफसरों से जवाब मांगा तो वह बैठक से ही नदारद नजर आए. इस पर सांसद और विधायक भड़क उठे. साथ ही गैर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details