निवाई (टोंक).विधायक प्रशांत बैरवा ने शुक्रवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में बने कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया. इस बीच बैरवा ने अवलोकन कर कोरोना पॉजिटिव की कुशलक्षेम पूछी और कोविड केयर सेंटर पर दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान विधायक ने कोविड केयर सेंटर के लिए अपनी ओर से पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दो हजार मास्क और 500 सेनेटाइजर बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्रसिंह चौधरी को सौंपे. वहीं, इससे पूर्व विधायक ने 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए. साथ ही विधायक बैरवा ने विधायक मद से 7 एम्बुलेंस अपने विधानसभा क्षेत्र में देने के लिए वित्तीय भी दे दी.
विधायक बैरवा ने बताया कि बहुत जल्दी ही विधायक मद से निवाई, राहोली, दत्तवास, झिलाय, नटवाडा, पीपलू और झिरना के लिए नई एम्बुलेंस विधानसभा वासियों के लिए आएंगी. साथ ही बैरवा ने सभी अधिकारियों को कोरोना में मुस्तैद रहने और राज्य सरकार के लॉक डाउन की पूरी तरह से पालना करवाने के लिए भी निर्देश दिए. वहीं, बैरवा ने कहा कि निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.