देवली (टोंक).जिले में नि:शुल्क वैक्सीनेशन के लिए विधायक हरीश चंद्र मीणा ने रविवार को तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की अभिशंसा की है. इसे लेकर विधायक मीणा ने स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास कोष से तीन करोड़ रुपए राशि का मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से उपयोग किए जाने की अभिशंसा की है. विधायक ने यह पहल 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के सभी युवाओं के नि:शुल्क वैक्सीनेशन के लिए कोविड वैक्सीन खरीदने को लेकर की है.
इसके तहत देवली उपखंड में 1.5 करोड़ और इतनी ही राशि की उनियारा के लिए की अभिशंषा की गई है. गौरतलब है कि विधायक हरीश चंद्र मीणा कोरोना संक्रमण काल में सुविधाओं जुटाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. हाल ही में उन्होंने विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा उपकरण खरीद की भी स्वीकृति जारी की थी.
पढ़ें:Viral Audio: पंच ने हैडपंप लगवाने के लिए किया फोन तो विधायक ने PM Modi और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लपेट लिया...
हरीश चंद्र मीणा की इस अनुशंसा पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल हाड़ा और नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, ब्लॉक प्रवक्ता आकाश कंछल, नगर महामंत्री नीरज शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने हरीश चंद्र मीणा का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि विधायक हरीश चंद्र मीणा कोरोना संक्रमण काल में सुविधाओं जुटाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इससे पहले मीना विधानसभा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए भी विधायक मद से राशि दे चुके हैं. उन्होंने विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा उपकरण खरीद की भी स्वीकृति जारी की थी.
राजसमन्द में नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे चरण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम
राजसमन्द भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिलेभर में सेवा ही संगठन के माध्यम से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे चरण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए . भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि सेवा कार्य दिवस की पूरी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि आज मुख्यालय पर शहर मंडल के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और जनता से कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल नारों से नहीं जन सरोकारों से इस मुकाम तक पहुंची है.
जालोर: सेवा ही संगठन के तहत शहर में जगह-जगह लगाए गए पक्षियों के पानी के लिए परिंडे
शहर में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जालोर की ओर से सेवा ही संगठन के तहत केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में सेवा कार्य किए गए.
केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा संगठन की ओर से "सेवा ही संगठन" पर्व मनाया गया
देवली मेंभाजपा शहर मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सेवा ही संगठन पर्व मनाया गया. जरूरतमंद लोगों को 21 राशन किट और 500 मास्क वितरित किए गए और बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और पानी के साथ-साथ दाने की व्यवस्था भी की गई.
इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिला मुख्यालय के राजनगर भोईवाड़ा स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में रविवार सुबह वीर हनुमान मंदिर, बालाजी नगर के महंत श्यामदास महाराज के सानिध्य में पण्डित गोविंद पालीवाल आमेट, पण्डित सत्यनारायण खण्डेलवाल मोही द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हवन यज्ञ के साथ क्षेत्र में खुशहाली और उन्नती की मन्नत को लेकर दुर्गा सप्तसती का पाठ किया गया.