राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक - tonk news

टोंक में विधायक हरीश चंद्र मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में किए गए कोरोना वायरस से बचाव के कार्यों की समीक्षा की.

टोंक न्यूज, tonk news
विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने की समीक्षात्मक बैठक

By

Published : Apr 7, 2020, 9:32 PM IST

देवली (टोंक).कोरोना संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली उपखंड कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए बैठक की. बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई.

विधायक ने लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री सहित किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कमी के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें पूरा करने के लिए आश्वसान किया.

पढ़ें-रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत

विधायक ने कहा है कि यह संकट की घड़ी है. हम सबको आपस में मिलकर सामंजस्य बनाकर लोगों को राहत देनी है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी जरूरतमंद राशन सामग्री से वंचित न रहना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर वितरण व्यवस्था, संक्रमित लोगों की संख्या, कोरोना जांच व्यवस्था, जनता का सहयोग, सरकारी मदद और भामाशाह द्वारा बांटे जाने वाली राशन सामग्री व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

पढ़ें-स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क

इस दौरान देवल उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, तहसीलदार रमेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपअधिक्षक रामचंद्र नेहरा, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल लाल ठागरिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details