देवली (टोंक). देवली (टोंक). जिले के देवली में अज्ञात हत्यारों ने एक महिला के दोनों हाथ काटकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए. घटना टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी की है. वाकया की जानकारी महिला के घर नहीं पहुंचने पर हुआ. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. वहीं, सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार मीणा समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में अज्ञात हमलावरों ने मृतका लादी देवी गुर्जर (55) के दोनों हाथ चांदी के कड़े लूटने के लिए काट दिए. पुलिस ने बताया कि महिला पीहर में रहती थी. यह घटना उस समय हुई जब महिला खेत पर मवेशियों को चरा रही थी. इसी दौरान हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, उन्होंने शव को उठाने से इनकार कर दिया.
पढ़ें :Crime in Jaipur : 108 साल की महिला के दोनों पैर के पंजे काटकर लूटे कड़े, बाथरूम में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध जताया. घटना की सूचना पर सीओ सुरेश कुमार मीणा और थानाधिकारी जगदीश कुमार मीणा पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों की समझाइश का प्रयास कर रही है. वहीं, एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मृतका लादी पुत्री बजरंग गुर्जर गावड़ी गांव की रहने वाली थी. वो बीते लंबे समय से अपने पीहर में ही रह रही थी. गुरुवार को महिला मवेशी चराने के लिए लिए गांवड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सिरोही की ओर अपने खेत पर गई थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी. ऐसे में परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने लादी की तलाश शुरु की. इसी क्रम में खेत पर पहुंचे पर महिला के हाथ कटे मिले. इस घटना में महिला की मौत हो गई.