राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजेंगे, चाहे अपराधी मंत्री स्तर का ही क्यों न हो: राज्यमंत्री हीरालाल नागर - Paper leak in Rajasthan

भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री बने हीरालाल नागर का कहना है कि नई सरकार पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजने का काम करेगी. चाहे अपराधी मंत्री लेवल का ही क्यों न हो.

state minister Heeralal Nagar
राज्यमंत्री हीरालाल नागर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 4:45 PM IST

पेपर लीक पर क्या बोले राज्यमंत्री हीरालाल नागर

टोंक. भजनलाल सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बनाए गए सांगोद से विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में अब महिलाओं के सम्मान के साथ कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने पिछली अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल में बिगड़ती कानून व्यवस्था, युवाओं से व किसानों से धोखा हुआ है. अब भाजपा की सरकार में पेपर लीक के मामले में दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. चाहे अपराधी मंत्री लेवल का ही क्यों ना हो. नागर रविवार को जयपुर से बूंदी जाते समय टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बनाये गए हीरालाल नागर ने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचारों को रोका जाएगा और सरकार बनते ही अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि अगर पेपर लीक मामले में कोई मंत्री भी दोषी पाया गया, तो उसको भी नहीं बख्शा जाएगा.

पढ़ें:राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान, कहा- दिवालिया होने की कगार पर राजस्थान, हम करेंगे दुरुस्त

मध्यप्रदेश में शिवराज को मुख्यमंत्री बदले जाने संबंधी सवाल में कहा कि पार्टी का निर्णय है. सबको मौका मिलना चाहिए. हो सकता है पार्टी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी देने का निर्णय किया. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे हालात में जातिगत गणना की बात की जा रही है. यदि सरकार बनेगी, तो जातिगत गणना हो पाएगी ना. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निष्ठा के साथ पूरा कर, संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा करने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला मजबूत करेंगे. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है, राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर होगा.

पढ़ें:दूसरी बार विधायक बने हीरालाल नागर ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ले रखा है ये संकल्प

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास पैदा करेगी. पेपर लीक करने वाले माफिया, भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. बदमाशों की धरपकड़ चालू हो चुकी है. जनता में विश्वास पैदा करके कानून-व्यवस्था लागू करेंगे. राजस्थान में हम भय मुक्त शासन देंगे और महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास पैदा करेंगे. इसके साथ ही किसानों के साथ जो धोखा हुआ है, उसको संपन्न बनाएंगे. जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने रोकने का काम किया था, उन सभी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details