देवली (टोंक).टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के बीसलपुर बांध के मत्स्य लैंडिंग सेंटर के पास एक अधेड़ उम्र की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने लूट की नीयत से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. महिला ने चांदी के जेवर पहन रखे थे.
जानकारी के अनुसार मृतका लाडा देवी माली काफी वर्षों से अकेली ही रहती थी. उसके दोनों बेटे कहीं और रहकर मजदूरी करते हैं. गुरुवार रात अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर लूट की नीयत से महिला की गला दबाकर ने निर्ममता से हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारा महिला के शव को कंधे पर उठाकर दूर जंगल में ले जाने का प्रयास कर रहा था, ताकि वह सुनसान इलाके में महिला के जेवर लूट सके.
ये पढ़ें:डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस दौरान महिला के पड़ोसी ने आरोपी को शव को ले जाते हुए देख लिया. जिस पर पड़ोसी चिल्लाया तो, हत्यारा शव को करीब 70 मीटर दूर पटककर फरार हो गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच पर मामले की जांच शुरू की. वहीं शुक्रवार को टोंक से आई है एफएसएल टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए. जबकि पुलिस पूरे मामले की जांचकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
भरतपुर में युवक की गला काटकर हत्या...
भरतपुर के बराबली गांव में शौच के लिए जा रहे युवक की दो बाइक सवार युवकों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. मृतक धीरी सिंह को परिजनों आरबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. धीरी सिंह के साथ शौच के लिए जा रहा एक और युवक मौके से अपनी जान बचाकर भाग गया, उसी ने परिजनों को घटना की सूचना दी.