देवली (टोंक). अभिभाषक संघ ने न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के रूप में क्रमोन्नत करवाने, एडीजे कैंप कोर्ट को स्थाई करवाने और राजस्व अपील अधिकारी का कोर्ट कैंप लगाने की मांग को लेकर विधायक हरीश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया गया है, कि साल 2018 में राजस्थान के कुछ स्थानों पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बनाए जाने के आदेश जारी हुए थे. जिनमें देवली न्यायालय का नाम भी था. उच्च न्यायालय और राजस्थान सरकार के नियम के अनुसार न्यायालय में विचाराधीन मामले और देवली की भौगोलिक स्थिति और अन्य परिस्थितियां के तहत देवली न्यायालय को क्रमोन्नत करने के पक्ष में है.
वर्तमान में देवली न्यायालय में 2000 से अधिक मुकदमे विचाराधीन है, जिनका समय पर निस्तारण किए जाने के लिए न्यायालय क्रमोन्नत किया जाना न्याय के हित में है और वर्तमान में संचालित एडीजे कैंप कोर्ट को स्थाई करने की मांग भी की गई है.