देवली (टोंक). गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के प्रांगणों में वृहद पैमाने पर पौधारोपण करवाना प्रस्तावित किया गया है. इसी संदर्भ में आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आरटीसी देवली के प्रांगण एवं भरतपुर हाउस में डीआईजी (प्रिंसिपल) ज्योति सिन्हा के निर्देशन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों ने मेगा ट्री प्लांटेशन किया गया.
इस अभियान के तहत परिसर में विशाल पौधारोपण का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम, जामुन, अमरूद, खेजड़ी, आंवला, संतरा के कुल 600 पौधे लगाए गए.
डीआईजी सिन्हा आरटीसी देवली ने इस अवसर पर उपस्थिति बल सदस्यों को वर्तमान में वैश्विक वातावरण में वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए संदेश दिया कि वृक्ष एवं जल ही जीवन का आधार है. वृक्षारोपण के साथ यह भी आवश्यक है कि लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल की जाए और यह जिम्मेदारी तब और अधिक हो जाती है, जब इस प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए हो. इसके साथ ही जितने भी पौधे लगाए गए हैं, उन्हें जीवित रखने के लिए दृढ संकल्प लिया गया.