राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने बढ़ाए मदद के हाथ, अस्पताल को दिए मेडिकल उपकरण - Medical equipment given to the hospital

कोरोना काल में कोविड मरीजों को अस्पतालों में इलाज मं कोई दिक्कत न हो इसके लिए हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है. ऐसे में टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल सेवाओं के अतिआवश्यक उपकरण सआदत हॉस्पिटल को दिए हैं.

टोंक में कोरोना, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, टोंक समाचार , Corona in Tonk, District Chemist Association
जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने भेंट किए उपकरण

By

Published : May 19, 2021, 8:17 PM IST

टोंक. जिले में कोरोना संक्रमण काल में भले ही प्रशासन और आमजनता की मुश्किलें बढ़ीं हों लेकिन यह भी सच है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवी संस्थाओं और भामशाहों ने भी संसाधन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज सआदत हॉस्पिटल में टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल सेवाओं के अतिआवश्यक उपकरण प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराए.

टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन आहूजा एवं सदस्यों की ओर से बुधवार को सआदत अस्पताल टोंक में अतिआवश्यक उपकरण प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराए कराए गए, जिसमें फेस शील्ड 150, पल्स ऑक्सीमीटर 10, ऑक्सीजन रेगुलेटर 20, नेबुलाइजर 3, व्हील चेयर 1, बीपी इंस्ट्रुमेंट 5 भेंट किए.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद के लिए 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट' और 'कोविड स्वास्थ्य सहायक' लगेंगे: रघु शर्मा

विकास विजयवर्गीय ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक को जनहित में टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से ये अति आवश्यक उपकरण भेंट किए गए. इस दौरान टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन आहूजा, विकास विजयवर्गीय, रूपचंद बुलानी, गौरव सैनी, भागचंद गुर्जर, निर्मल जैन, धर्मेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सेजवानी, महेश बुलानी, ब्रजमोहन राजकमल, ललित, विवेक विजयवर्गीय आदि सदस्य मौजूद रहे.

केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन आहूजा ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से जो भी सहयोग जनहित में होगा, वह पूर्ण रूप से जिला प्रशासन को दिया जाएगा एवं सरकारी गाइडलाइन की पालना के लिए आम जन को समझाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details