देवली (टोंक).वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन में शराब बंदी के चलते क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इसी को मद्देनजर रखकर देवली आबकारी विभाग ने पोल्याडा सांसी बस्ती में अवैध रूप से बन रहे शराब की 8 भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही मौके पर 7500 लीटर वास को भी नष्ट किया है. वहीं इस दौरान मौके से सभी आरोपी फरार हो गए.
आबकारी विभाग के महावीर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी अनिल यादव और सहायक आबकारी अधिकारी देवेंद्र कौर के निर्देशों की अनुपालना में देवली पीओ पूर्ण सिंह, महावीर प्रसाद, हरचंद मीणा, नंदलाल, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह और चालक रामदेव पोल्याडा सांसी बस्ती पहुंचे थे. वहां पर मौके पर बन रही शराब की 8 भट्टियों को तोड़कर 7500 लीटर अवैध वास को भी नष्ट करवाया.