जयपुर.राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर बयानबाजी का दौर परवान चढ़ने लगा है. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान के बाद राजस्थान में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का भी बयान सामने आया है. टोंक दौरे पर मीडिया से बातचीत करते हुए खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के पद और पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर अलग से विधायक दल की बैठक बुलाने वाले शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई के मामले में खुलकर बातचीत. उन्होंने कहा की सचिन पायलट मौजूदा दौर में देश की डिमांड है.
मुख्यमंत्री के लिए पायलट बेस्ट: राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बयान आया है. बुधवार को बैरवा ने अपने टोंक दौरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट बेस्ट हैं, वे राजस्थान के कद्दावर नेता हैं. हालांकि बैरवा ने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है, बाकी मुख्यमंत्री को तय करना आलाकमान का काम है. टोंक दौरे पर जब बैरवा से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में किसी चेहरे के दम पर जीत हार हो सकती है? तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार की वजह खुद कांग्रेस ही बनती है, अन्यथा कांग्रेस को कोई भी मात नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को सिर्फ हम ही रोक सकतें है और कोई नहीं रोक सकता है. बैरवा ने यह भी कहा कि पायलट को पूरे हिंदुस्तान के लोग पसंद करते हैं, जो सत्य है वो सत्य है.