निवाई (टोंक).बैंक के बाहर लूट व हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए खण्डेलवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल और राष्ट्रीय संरक्षक मोहनलाल गुप्ता सहित कई पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
खण्डेलवाल समाज के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कहा कि चार दिन के भीतर हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो खण्डेलवाल समाज थाने के बाहर अनिशिचतकालीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जयपुर में ज्ञापन देकर लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे तथा जयपुर में भी समाज द्वारा प्रर्दशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश
समाज में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. आरोपियों को अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो एक बैठक का आयोजन कर संपूर्ण राजस्थान में समाज द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है. बड़े अपराध के अपराधियों को शीघ्र शीघ्र गिरफ्तार करें और उन्हें कठोर से कठोर सजा दें.
लूट व हत्या के मामले में खण्डेलवाल समाज ने दिया ज्ञापन इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार हत्यारों को पकड़ने के लिए दिन रात जुटी हुई है. उधर पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपों के पीछे लगी हुई है. अति शीघ्र आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.