देवली (टोंक). थाना पुलिस ने शनिवार को प्रोटेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार सीरियल रेपिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले जीवाणु उर्फ सिकंदर को कड़ी सुरक्षा के बीच देवली न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश अमर सिंह खराडिया ने जीवाणु को 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.
देवली थाना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को कालानाडा के समीप स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसका सेल्समैन द्वारा देवली थाने में हत्या का प्रयास और लूट का मामला दर्ज करवाया गया था.
वारदात देवली थाना क्षेत्र में होने के कारण देवली पुलिस के द्वारा जीवाणु सिकंदर को प्रोडक्शन वारंट के तहत जयपुर जेल से गिरफ्तार कर आज देवली न्यायालय में न्यायधीश अमर सिंह खराड़ीया के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस ने 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा चाहिए गई इस पर फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया. इस दौरान देवली थाना पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ और घटना का मुआयना कराया जाएगा.