टोंक. जिले के मालपुरा कस्बे में दो समुदायों के दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और लाठी-भाटा जंग की घटना के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से बनाई गई जांच कमेटी बुधवार को मालपुरा पहुंची. इस प्रतिनिधि मंडल में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व विधायक मदन दिलावर थे. उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में की मुलाकात की और घटना की जानकारी ली.
इस दौरान सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने आरोप लगाया कि भारत की रोटी खाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. आज राजस्थान में अलगाववादी शरण ले रहे हैं. राठौड़ ने एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट ) लगाने की मांग उठाई. साथ ही प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के चलते राजस्थान में जगह-जगह मिनी पाकिस्तान बनने लगे हैं. उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित बताया है.