राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिलचिलाती धूप, गर्म हवाएं और तेज गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत...अब मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

चिलचिलाती धूप, गर्म हवाएं और तेज गर्मी ने प्रदेश भर में भूचाल सा ला दिया है. बीते 15 दिनों से लगातार इस तरह के मौसम ने आम लोगों के जीवन पर खासा असर डाला है. वहीं टोंक में बुधवार को करीब 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल

By

Published : May 29, 2019, 5:37 PM IST

टोंक. प्रदेश भर में तेज धूप और भीषण गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं दिन के समय गर्म हवाओं से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. ऐेसे में अगर जिले की बात की जाए तो यहां पर बीते 15 दिनों से तेज धूप ने लोगों के जनजीवन पर खासा असर डाला है. जहां चिलचिलाती धूप के कारण रास्ते सूने नजर आ रहे हैं. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं.

कुछ लोग प्याऊ खोलकर बैठे हैं. ताकि राहगीरों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. दरअसल बाजार में फैला सन्नाटा और सूनी सड़के यह बताने के लिए काफी हैं कि गर्मी किस कदर लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है. बीते 15 दिनों से तपती धूप और लू से बचने के लिए लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है. जब कोई जरूरी काम होता है तब ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. वह भी पूरी सुरक्षा के साथ.

टोंक में भीषण गर्मी से लोग परेशान

इन शहरों में लू की चेतावनी
बीते कुछ दिनों से जारी आंधी-बारिश के दौर के बाद राज्य में फिर लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधुपर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में लू की चेतावनी जारी की है.

शुक्रवार तक तेज गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार तक लू का दौर जारी रह सकता है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में बुधवार तक लू को दौर जारी रहेगा. इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां 20.25 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं. वहीं पूर्वी राजस्थान में आसमान में धूल का गुबार छाया रहेगा. यहां 15 से 20 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details