टोंक. जिला मुख्यालय सहित टोंक जिले में अवैध पत्थर खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को वन विभाग के गश्ती दल ने सोहेला वन क्षेत्र में जब अवैध पत्थरों से भरे ट्रेक्टर को पकड़ा तो खनन माफियाओं ने गश्ती दल के साथ हाथापाई कर ट्रेक्टर छुड़ाने का प्रयास किया. गश्ती दल ने अवैध पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
जिले में अवैध खनन लॉकडॉउन के बीच भी जारी है. पुलिस की मिलीभगत से यह सब चलत है टोंक में कई बार वन विभाग के गश्ती दलों पर हमले खनन माफिया कर चुके हैं. सोहेला वन नाका क्षेत्र में शुक्रवार को वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध खनन कर चेंजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है.
वन पाल विजय सिंह ने बताया अवैध रूप से एक ट्रैक्टर चेजा पत्थर का आ रहा था जिसे गश्ती दल ने रोका तो ड्राइवर गश्ती दल को देख ट्रैक्टर भगाने की कोशिश की. गश्ती दल ने पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक आमीर, रमेश सैनी, मुकेश उर्फ लाला गुर्जर मोटरसाइकिल से गश्ती दल का पीछा करते पहुंचे और झगडा करने लगे.
टोंक : अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया - राजस्थान की ताजा खबरें
टोंक जिले में अवैध पत्थर खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला भी किया.
अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया
ये भी पढ़ें :पायलट से मिलने के बाद हेमाराम बोले- मैं इस्तीफे पर अडिग हूं, आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए लेकिन हो नहीं रहे
जैसे तैसे ट्रैक्टर को लेकर आए और पीपलू थाने मे सुपुर्द किया. इसके बाद वन अधिनियम चालक सहित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वन पाल विजय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर विभागीय एफआईआर दर्ज की गई है और मामले में जांच जारी है.