टोंक.शहर के बमोर गेट के पास एक शादीशुदा युवती व उसके पति का पीछा करते परिजनों ने जब साथ देख लिया तो बीच सड़क पर मारपीट, हंगामा और बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण का प्रयास हुआ. इस दौरान भीड़ के बीच पति-पत्नी के साथ मारपीट भी की.
झगड़ा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे पुरानी टोंक थाना पुलिस सभी थाने को थाने ले आई. वहां पहुंचकर युवती के पति ने बताया कि वह शादीशुदा है और कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. वहीं लड़की ने कहा कि उसके साथ मारपीट हुई है घर वाले अपहरण कर उसे ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने 3 युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी को जब्त किया. वहीं लड़की को उसके पति के साथ भेज दिया.
पढ़ें-नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, शादी का डाला दबाव
थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि बमेार गेट क्षेत्र में लड़का-लड़की को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसपर तुरंत मौके पर पहुंचकर वहां से भीड़ को हटाकर लड़की और उसके परिजनों को थाने ले गए. शाम को लड़की के पति ने थाने में आकर रिपोर्ट दी है कि उसकी पत्नी के परिजनों ने दोपहर को उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसे ले जाने की कोशिश की. पुलिस के आने के बाद उनकी जान बच पाई.