राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

टोंक में मंगलवार रात को दो बाइकों में भिड़ंत हो गयी. जिसमें एक बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. और उनकी 10 साल की बच्ची घायल हो गयी.

accident in tonk,  husband wife death in tonk
टोंक में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 5:38 PM IST

टोंक. जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात बोरखण्डीकलां में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी. हादसे में उनकी 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए टोंक रेफर करने के बाद सआदत अस्पताल लाया गया. बच्ची का उपचार जारी है. हादसे में दूसरी बाइक सवार एक 40 वर्षीय युवक को भी गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

पढे़ं:Fake News: सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी से 200 लोगों की मौत की झूठी खबर फैलाने वाला गिरफ्तार

पीपलू थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि कारीरिया गांव से रामअवतार पुत्र जगदीश मीणा अपनी पत्नी मीरा व पुत्री पायल के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल लावा जा रहा था. वही मालीपुरा निवासी हीरालाल पुत्र नारायण माली जयपुर से अपने गांव आ रहा था. इसी दौरान बोरखंडी कला के यहां दोनों मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में घायल सभी को पीपलू सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया.

टोंक में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

कोटा में चाकूबाजी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी इलाके में सोमवार को चाकूबाजी कर घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए, जिस पर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश की. गुमानपुरा पुलिस थाना के थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों के संदिग्ध स्थानों पर निगरानी कर इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details