राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घबराएं नहीं, घर पर रहें: टोंक प्रशासन आपके घरों तक पहुंचाएगा खाद्य सामग्री - Home delivery

टोंक में लॉकडाउन के दौरान जनता को घरों में रखकर ही हालातों को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री और सब्जियों के वितरण की होम डिलिवरी की व्यवस्था की है. जिला प्रशासन बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए एक व्हाटसप नंबर भी जारी किया है.

टोंक की खबर, covid-19
चर्चा करती जिला प्रशासन की टीम

By

Published : Apr 2, 2020, 12:31 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 11:12 AM IST

टोंक.लॉकडाउन के 11 दिनों में जहां जिला प्रसाशन की ओर से नगर परिषद के 60 वार्डों के लगभग 4 हजार गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री का वितरण हो चुका है.

चर्चा करती जिला प्रशासन की टीम

वहीं जिला प्रसाशन ने आमजन को उसके घरों तक रखने के लिए प्लान तैयार कर खाने पीने और सब्जियों के वितरण के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था की है. जिला कलेक्टर के.के शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कहा कि जिले में यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आए और कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो उसको की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम या कोरोना संबंधी नियंत्रण कक्ष को दे. जिससे उसकी जांच हो सकें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालना की जाए. साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता और शिक्षकों सहित मेडिकल टीम के सर्वे में पूरा सहयोग दें. जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकें.

तबलीगी जमात के पांचो व्यक्तियों सहित एक दर्जन को आईसोलेशन वार्ड में किया भर्ती

टोंक जिले के पांच व्यक्तियों के दिल्ली निजामुददीन तबलीगी जमात में भाग लेने वालो सहित एक दर्जन लोगेां को सआदत अस्पताल टोंक के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

जिला कलेक्टर के.के शर्मा ने बताया कि जिले में जाल का कुंआ टोंक में दो, नोशे मियां का पुल का एक, धन्नातलाई का एक और टोंडारायसिंह में एक व्यक्ति के दिल्ली में सपन्न तबलीगी जमात से आने की सूचना मिली थी जिसके बाद पांचो को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया हैं.

पढ़ें:टोंक: जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है खाद्य सामग्री, जहां पहुंच रही वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान

सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉ.नवीन्द्र पाठक ने बताया कि बुधवार को पांच कोरोना संदिगध रोगियों को भर्ती किया गया हैं. जिनमें चार टोंक के तथा एक उनियारा का शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को एक दर्जन भर्ती रोगियों के सैपल जांच के लिए भेजे हैं.

Last Updated : Apr 2, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details