राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालपुरा में पथराव मामले के बाद हिंदू संगठनों ने उठाई सुरक्षा की मांग - दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़े

टोंक के मालपुरा में हाल ही में हुई पथराव की घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है. बुधवार को हिन्दू समरसता मंच के नेतृत्व में लोग एसडीएम से मिले और सुरक्षा की मांग की.

Hindu organizations met SDM for security after stone pelting incident in Tonk
मालपुरा में पथराव मामले के बाद हिंदू संगठनों ने उठाई सुरक्षा की मांग

By

Published : May 3, 2023, 9:37 PM IST

टोंक. जिले के मालपुरा कस्बे में हाल ही में ईद के अगले दिन नागोरी मोहल्ले में हुए दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़े के बाद हिन्दू पक्ष अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. गुर्जर समाज की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाने के बाद बुधवार को एक बार फिर से मालपुरा के प्रबुद्ध लोगों ने उपखण्ड अधिकारी के सामने हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र से पलायन पहले भी हो चुका है. भविष्य में सुरक्षा के कठोर इंतजाम किए जाने जरूरी हैं.

मालपुरा में पथराव मामले के बाद हिन्दू समरसता मंच ने आज सुरक्षा की मांग को लेकर एसडीएम महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने 23 अप्रैल को पुरानी तहसील इलाके में हुए पथराव जैसी घटनाएं दोबारा ना हों, इसके लिए सुरक्षा की मांग की है. एसडीएम महिपाल सिंह ने इलाके में सीसीटीवी कैमरा, मुख्य रास्तों पर चौकियां लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही दोनों पक्षों में संवाद के जरिए समाधान निकालने की बात कही. आपको बता दें कि अति संवेदनशील इलाके मालपुरा में सालभर पहले भी पलायन को लेकर आंदोलन हुआ था. मालपुरा में सांप्रदायिक दंगे भी हुए.

पढ़ेंःअजमेर रेंज IG ने कहा- साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मालपुरा में 1992 से शुरू हुआ साम्प्रदायिक घटनाओं का सिलसिला जारी है. ऐसे में प्रभावित क्षेत्र में लोगों को अब अपनी सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले भी संवेदनशील क्षेत्र से जहां लोगों के पलायन की खबरें आती रही हैं, वहीं पलायन के मुद्दे पर धरना, प्रदर्शन और अनशन भी हुए हैं. अब एक बार फिर से मालपुरा में लोगां की चिंता अपनी सुरक्षा को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details