टोंक. जिले में भारी बारिश का दौर (Heavy rain in Tonk) जारी है.जिला मुख्यालय के पास चंदलाई बांध देखने गया एक युवक पानी में बह गया, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर उनियारा उपखण्ड में मंडावरा निवासी बाबूलाल मीणा और उसकी पत्नी समोदरा देवी की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से निकाल कर अस्पताल ले आई. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
अलीगढ़ थाना प्रभारी नाहर सिंह मीना ने बताया कि मंडावरा गांव के पास कांकरिया नाला है. सोमवार सुबह मंडावरा निवासी बाबू लाल मीना (45) पुत्र श्योनारायण मीना उसकी पत्नी समोदरा मीना (40) के साथ छोटी भैंस (पाडी) लेकर कृषि कार्य के लिए खेत पर जा रहे थे. इस दौरान खेत के पास पाडी नाले में चली गई. नाले में पानी का बहाव ज्यादा होने से वह बहने लगी. उसे बहता देख समोदरा देवी उसे बचाने नाले में उतर गई, जिसके बाद वह भी पानी के तेज बहाव (Couple Drowned in Tonk) में बहने लगी. पत्नी को डूबता देख पति बाबू लाल मीना ने भी आठ-दस फीट गहरे नाले में छलांग लगा दी.