राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में तूफान से भारी तबाही, 4 की मौत, 12 से ज्यादा घायल - टोंक में तूफान

टोंक में सोमवार को आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है. जिले भर में 4 लोगों की मौत हुई है और 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं तूफान की वजह से जनवरों और कच्चे-पक्के मकानों को भारी क्षति पहुंची है.

destruction in Tonk by storm, टोंक में आंधी
टोंक में तूफान से मची भारी तबाही

By

Published : May 5, 2020, 10:52 AM IST

टोंक.सोमवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान की वजह से जिले में दो महिलाओं, एक बच्चे और एक युवक समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं टोंक जिला अस्पताल में 12 से अधिक घायल लोगों का इलाज जारी हैं.

टोंक में तूफान से मची भारी तबाही

तूफान का सबसे अधिक असर जिले के बनेठा, मंडावर, देवली भांचि, सोहेला, बालापुरा, लहन, सुरेली सहित आसपास के इलाकों में हुआ है. इन गांवों में कच्चे-पक्के मकानों को भारी क्षति पहुंची है. वहीं जनवरों की भी मौतें हुई हैं. बीती रात तूफान की वजह से जिले में 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से 3 लोग उनियारा उपखंड क्षेत्र के हैं.

पढ़ें-राजसमंद-भीलवाड़ा राजमार्ग पर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची प्रवासियों की जान

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर प्रसाशन और चिकित्सा विभाग को हालातों की जानकारी दी. इसके बाद घायलों के उपचार और राहत के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details