टोंक.सोमवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान की वजह से जिले में दो महिलाओं, एक बच्चे और एक युवक समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं टोंक जिला अस्पताल में 12 से अधिक घायल लोगों का इलाज जारी हैं.
तूफान का सबसे अधिक असर जिले के बनेठा, मंडावर, देवली भांचि, सोहेला, बालापुरा, लहन, सुरेली सहित आसपास के इलाकों में हुआ है. इन गांवों में कच्चे-पक्के मकानों को भारी क्षति पहुंची है. वहीं जनवरों की भी मौतें हुई हैं. बीती रात तूफान की वजह से जिले में 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से 3 लोग उनियारा उपखंड क्षेत्र के हैं.