टोंक. जिले मुख्यालय पर कोरोना गाइड लाइन के तहत गणतंत्र दिवस समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर एडीएम टोंक ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया. इस समारोह में कोरोना के चलते वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया था.
टोंक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2021 हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. इसके बाद परेड निरीक्षण, राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पर भी कोरोना का असर देखा गया. वह कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों में कोरोना गाइड लाइन की पालना के तहत जनहित में आवश्यक बदलाव किए गए.