राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : कोर्ट परिसर में गार्ड ने लगाई फांसी, कारणों का खुलासा नहीं - टोंक गार्ड की आत्महत्या

टोंक के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में एक गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rajasthan latest news, tonk suicide news, tonk gaurd suicide news, टोंक की खबर
गार्ड ने कोर्ट परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या की

By

Published : Jul 4, 2020, 11:53 AM IST

टोंक.जिला मुख्यालय स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब परिसर में एक सेशन गार्ड की लाश पेड़ से झूलती हुई मिली. घटना की सूचना मिलने पर खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चंदरसिंह रावत भी घटना स्थल पहुंचे और गार्ड के शव को पेड़ ने नीचे उतारा गया.

गार्ड ने कोर्ट परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या की

दरअसल, जिला न्यायालय कैम्पस के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की कोर्ट में एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से गार्ड ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रेमचंद गुर्जर है. जो टोंक जिले के बरवास गांव का निवासी है. घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही एफएसल की टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए थे. फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढे़ं :अलवर: अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान

कोर्ट में तैनात गार्ड के द्दारा कोर्ट परिसर में आत्महत्या के बाद मौके पर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. सबके मन मे यही सवाल था कि आखिर आत्महत्या की वजह क्या है? अब टोंक पुलिस आत्महत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details