टोंक.जिले के काकलवाड़ा में मंगलवार को दुल्हन को लेकर लौट रही बारात की कार को बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारी दी और फिर कार पर ही पलट कर गिर गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ेंःबारां: अवैध खनन के दौरान 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त
बताया जा रहा है कि अराई के पास काकलवाड़ा से एक बारात सुरेली लौट रही थी. तभी पीपलू के पास तेज रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बारात की एक गाड़ी को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर कार के ऊपर आकर पलट गई. जिसमें दुल्हन सहित 5 लोग घायल हो गए.
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी कार को टक्कर टोंक में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई...
टोंक में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में पुलिस ने 35 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 6 से अधिक मोटरसाइकिल और कई वाहन जब्त किए हैं. हालांकि, बजरी माफिया भागने में कामयाब रहे.